Posts

Showing posts from October, 2018

भारत को मिला चौथा सोना, क्लब थ्रो में एकता ने जीता स्वर्ण

जकार्ता. पैरा एशियाड में मंगलवार को भारत को एक स्वर्ण और तीन कांस्य पदक मिला। महिला क्लब थ्रो में एकता भयान ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं, पुरुष शॉटपुट में मोनू घांगस, एथलेटिक्स में आनंदन गुणाशेखरण और जयंती बहेरा ने कांस्य पदक जीता। गेम्स में भार एफ 32/51 स्पर्धा में एकता ने चौथे प्रयास में सबसे बेहत रीन 16.02 मीटर दूर थ्रो फेंका। वहीं, दूसरे स्थान पर रहीं यूएई की अलकाबी ने 15.75 मीटर दूर थ्रो फेंका। इस इवेंट में हाथों से अशक्त खिलाड़ियों को हिस्सा लेने दिया जाता है। त के कुल चार स्वर्ण, छह रजत और 12 कांस्य हो गए हैं। एकता ने इ स साल इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। महिला 200 मीटर टी45/46/47 स्पर्धा में जयंती बहेरा ने कांस्य जीता। इसमें किसी भी अंग में दोष वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। मोनू-आनंदन को कांस्य: पुरुष शॉटपुट एफ11 स्पर्धा में मोनू घांगस तीसरे स्थान पर रहे। एफ11 में दृष् टि दोष वाले खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। पुरुष 200 मीटर टी44/62/64 स्पर्धा में आनं दन गुणाशेखरण ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। टी44/62/64 स्पर्धा में में पैर, टखने य पैर क