Posts

Showing posts from October, 2019

कश्मीर में स्कूली परीक्षाएं शुरू, कई इलाकों में झड़प

बंद के ताज़ा आह्वान के बीच कश्मीर घाटी और जम्मू के विंटर ज़ोन में मंगलवार से वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गईं. इस बीच यूरोपीय संघ के सांसदों का एक प्रतिनिधि मंडल दो रोज़ के ग़ैर-सरकारी दौरे पर कश्मीर पहुंच गया है. कश्मीर घाटी में कम से कम 65 हज़ार परीक्षार्थियों के उपस्थिति होने की उम्मीद है, जबकि जम्मू के विंटर ज़ोन में 23,923 छात्र 10वीं की परीक्षाएं दे रहे हैं. 12वीं की परीक्षाएं आज यानी 30 अक्तूबर से शुरू हो रही हैं. परीक्षा के पहले दिन श्रीनगर में परीक्षा केंद्रों के बाहर कुछ अभिभावकों ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि सरकार ने बच्चों को परीक्षा केंद्र तक लाने की कोई व्यवस्था नहीं की है. अली कदल में एक स्कूल के बाहर इंतज़ार करते मोहम्मद रमज़ान ने बीबीसी के सहयोगी माजिद जहांगीर से कहा कि वो अपने घर से सुबह 9 बजे निकले लेकिन परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में उन्हें क़रीब 3 घंटे लग गए. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्हें कोई सार्वजनिक वाहन नहीं मिला. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें रास्ते में जगह जगह झड़पों के निशान देखने को मिले. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुता

रफ़ालः भारत को फ़्रांस से मिल रहा जेट कितना ताक़तवर, कितना ज़रूरी ?

वायु सेना दिवस यानी 8 अक्तूबर को भारत को अपना पहला रफ़ाल युद्धक विमान मिलने जा रहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसे लेने के लिए फ़्रांस पहुँचे हुए हैं. उन्होंने पेरिस जाने से पहले खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. साल 2010 में यूपीए सरकार ने ख़रीद की प्रक्रिया फ़्रांस से शुरु की. 2012 से 2015 तक दोनों के बीच बातचीत चलती रही. 2014 में यूपीए की जगह मोदी सरकार सत्ता में आई. सितंबर 2016 में भारत ने फ़्रांस के साथ 36 रफ़ाल विमानों के लिए करीब 59 हज़ार करोड़ रुपए के सौदे पर हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2016 में कहा था, ''रक्षा सहयोग के संदर्भ में 36 रफ़ाल लड़ाकू विमानों की ख़रीद को लेकर ये खुशी की बात है कि दोनों पक्षों सितंबर 2016 में हुई इस डील को लेकर कांग्रेस ने दावा किया था कि यूपीए सरकार के दौरान एक रफ़ाल फाइटर जेट की कीमत 600 करोड़ रुपये तय की गई थी लेकिन मोदी सरकार के दौरान जब डील को अंतिम रूप दिया गया तो उसके मुताबिक प्रत्येक रफ़ाल करीब 1600 करोड़ रुपये का पड़ेगा. रफ़ाल की ख़रीद में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौर