ग्राउंड पर दिखा धोनी का गुस्सा, कुलदीप को कहा- बॉलिंग करेगा या चेंज करूं

शनल डेस्क। एशिया कप  में टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सबसे रोमांचक मुकाबला हुआ। एमएस धोनी कुलदीप यादव पर गुस्सा करते दिखे। मैच में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे थे एमएस धोनी टीम इंडिया जब बॉलिंग कर रही थी तो कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एमएस धोनी कुलदीप यादव पर गुस्सा करते दिखे। उन्होंने गुस्से में ये तक कह दिया- 'बॉलिंग करेगा या किसी और को दें.' सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

भारत-अफगानिस्तान मैच हुआ टाई
अफगानिस्तान ने 252 रन बनाए तो टीम इंडिया भी 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। अफगानिस्तान एशिया कप से भले ही बाहर हो गया हो लेकिन उनका परफॉर्मेंस शानदार रहा। सुपर-4 में भी उन्होंने काफी क्लोज मैच खेले हैं। अच्छी-अच्छी टीमों को जीतने के लिए तरसा दिया। फोन चार्ज करने के लिए कॉकपिट में घुस रहा था यात्री, विमान से उतार दिया गया मुंबई. इंडिगो की फ्लाइट के कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहे एक यात्री को मुंबई एयरपोर्ट पर ही उतार दिया गया। यह घटना सोमवार की है। इंडिगो का यह विमान मुंबई से कोलकाता जा रहा था। वहीं, यात्री का कहना था कि वह अपना फोन चार्ज करना चाहता था। राष्ट्रपति भवन में आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान विराट के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं, एथलीट हिमा दास को प्रेसिडेंट ने अर्जुन पुरस्कार दिया। हर साल ये पुरस्कार मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन 29 अगस्त को दिए जाते थे। लेकिन, इस बार एशियाड की वजह से इन पुरस्कारों का वितरण सितंबर में किया जा रहा है।
किसको कौन से पुरस्कार दिए गए?
अर्जुन पुरस्कार

नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रोअर), जिन्सन जॉनसन और हिमा दास (एथलेटिक्स), एन सिक्की रेड्डी (बैडमिंटन), सतीश कुमार (मुक्केबाजी), स्मृति मंधाना (क्रिकेट), शुभंकर शर्मा (गोल्फ), मनप्रीत सिंह और सविता (हॉकी), रवि राठौड़ (पोलो), राही सरनोबत, अंकुर मित्तल और श्रेयसी सिंह (निशानेबाजी), मणिका बत्रा और जी साथियान गणशेखरन (टेबल टेनिस), रोहन बोपन्ना (टेनिस), सुमित (कुश्ती), पूजा केडिया (वुशु), अंकुर धामा (पैरा-एथलेटिक्स), मनोज सरकार (पैरा-बैडमिंटन)।
द्रोणाचार्य पुरस्कार
सी ए कुट्टप्पा (मुक्केबाजी), विजय शर्मा (वेटलिफ्टिंग), ए श्रीनिवास राव (टेबल टेनिस), सुखदेव सिंह पन्नू (एथलेटिक्स), क्लेरेंस लोबो (हॉकी, आजीवन), तारक सिन्हा (क्रिकेट, आजीवन), जीवन कुमार शर्मा (जूडो, आजीवन), वी आर बीडु (एथलेटिक्स, आजीवन)।
ध्यानचंद पुरस्कार
भरत कुमार क्षेत्री (हॉकी), बॉबी अलॉयसियस (एथलेिटक्स), चौगले दादू दत्तात्रेय (कुश्ती)।
तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड अंशुल जम सेनपा (पर्वतारोही), स्वर्गीय रवि कुमार (पर्वतारोही), सागर परिक्रमा करने लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी और उनकी टीम (नौकायन), कैप्टन उदित थापर (स्काई डाइविंग)।

Comments

Popular posts from this blog

ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, घर में होगी धनवर्षा

प्रेस रिव्यू: पुणे पुलिस की 10 और लोगों को गिरफ़्तार करने की योजना थी

استخدم الباحثون جسيمات الذهب للتحقق من وجود تراكمات للجسيمات الدقيقة في أجزاء أخرى من الجسم